जकार्ता, भूकंप की भारी तबाही से मरने वालों की संख्या 35 और अन्य 650 लोग घायल हो गयें हैं।
इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप में शुक्रवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए और रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गयी जिससे कम से 35 लोगों की मौत हो गयी और अन्य 650 घायल हो गए।
पश्चिम सुलावेसी प्रांतीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख डारनो माजिद के हवाले ने कहा,“भूकंप के तेज झटके से मजीने जिले में नौ और ममुजु में 26 लोगों सहित 35 की मौत हो गयी।”
वेस्ट सुलावेसी में स्थानीय समयानुसार दो बजकर 28 मिनट पर रिक्टर पैमाने पर 6.2 तीव्रता के झटके महसूस किए गए। भूकंप को केन्द्र माजीन के उत्तर-पूर्व से छह किलोमीटर दूर और जमीन सतह से 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।
भूकंप के तेज झटकों से सैकड़ों भवनों को भारी नुकसान पहुंचा है।