मनीला , फिलीपींस के लुजोन द्वीप में गुरुवार को भूकंप के मध्यम झटके महसूस किए गए।
फिलीपींस भूकंप विज्ञान एवं ज्वालामुखी विज्ञान संस्थान ने यह जानकारी दी। संस्थान ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.1 मापी गई। भूकंप का केंद्र ला यूनियन प्रांत में सैन फर्नान्डो सिटी के 17 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में सतह से 81 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार अपराह्न एक बजकर 17 मिनट पर महसूस किए गए।
संस्थान ने बताया भूकंप के झटके पंगसीनन प्रांत के लेबराडोर शहर, बुलाकन प्रांत के सेन जोस डेल मोंटेऔर राजधानी मेट्रो मनीला के क्यूजोन और नवोटास शहर में भी महसूस किए गए। भूकंप के कारण किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।