गुआनिका में भूकंप के झटके
December 29, 2019
न्यूयॉर्क, उत्तरी अमेरिकी देश प्यूर्टो रिको के गुआनिका में मध्यम श्रेणी के भूकंप के झटके महसूस किये गये।
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के मुताबिक स्थानीय समयानुसार शनिवार की रात 2235 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.1 मापी गयी।
भूकंप का केन्द्र 17.927 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 66.886 डिग्री पश्चिम देशांतर तथा जमीन की सतह से 2.7 किलोमीटर की गहराई में रहा।
Earthquake tremors in Guanica 2019-12-29