श्रीनगर , कश्मीर घाटी में शनिवार तड़के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गयी। भूकंप के झटके महसूस करते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि घाटी में आज सुबह लगभग साढ़े चार बजे रिक्टर पैमाने पर 4.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केन्द्र जम्मू क्षेत्र में किश्तवाड़ के डूल से 21 किलोमीटर दूर स्थित था। जो जमीनी सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में रहा।
उन्होंने बताया कि भूकंप के झटके ज्यादातर दक्षिण कश्मीर के विश्व प्रसिद्ध हेल्थ रिसॉर्ट पहलगाम के आसपास महसूस किए गए। भूकंप से किसी भी प्रकार के जान माल के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है।