नई दिल्ली, एकबार फिर भूकंप के झटके लगे हैं। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में बुधवार की रात भूकंप के झटके महसूस किये गये।
शिमला मौसम विभाग के निदेशक श्री मनमोहन सिंह ने कहा कि राज्य चंबा जिले के कुछ हिस्सों में 2101 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3 दर्ज की गयी।
भूकंप का केंद्र चंबा जिले में 32.7 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 76 डिग्री पूर्वी देशांतर में स्थित था। भूकंप से किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की रिपोर्ट नहीं है।