भूकंप के लगे जोरदार झटके , रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.6
September 30, 2019
मॉस्कों, भूकंप के जोरदार झटके महसूस किये गए।
लेकिन भूकंप के कारण किसी प्रकार की सुनामी की चेतावनी या नुक्सान की रिपोर्ट जारी नहीं की गयी है।
चिली में मध्य क्षेत्र में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किये गए।
राष्ट्रीय भूकंपीय केंद्र ने रविवार को बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई।
भूकंप ग्रीनवीच समयानुसार तीन बजकर 57 मिनट पर आया और इसका केंद्र कंस्टीटूशन शहर से करीब 70 किलाेमीटर
दूर 30.9 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।
उल्लेखनीय है कि चिली अत्यधिक भूकंप संभावना क्षेत्र में पड़ता है जिसकी वजह से यहां अक्सर भूकंप आता है।
वर्ष 1939 में चिली में 8.2 की तीव्रता का भूकंप आया था जिसमे करीब 28 हज़ार लोगों की जान चली गयी थी।
#Earth quake 2019-09-30