मनीला, फिलीपींस में मैग्सेसे से पांच किलोमीटर पश्चिम में बुधवार को आये भूकंप के तेज झटके में मरने वालों की संख्या बढ़ कर पांच हो गयी है।
तुलुनान शहर के मेयर रूएल लिम्बुनगन ने कहा कि दातु पग्लास इलाके में एक मकान के गिरने की वजह से सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी।
पास के एमलांग शहर के उप मेयर जोसेलितो पिनोल ने बताया कि इस इलाके में भूकंप की कारण एक व्यक्ति को आये दिल के दौरे की वजह से उसकी मौत हो गयी तथा मैग्सेसे के डावाओ डेल सर इलाके में एक दो साल की बच्ची के ऊपर सामान गिरने की वजह से उसकी मौत हो गयी।
इसके अलावा एक ने मामले में एक मकान भूस्खलन की चपेट में आ गया जिसके वजह से अंदर मौजूद माँ और पुत्री की मौत हो गयी।
नेशनल डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड मैनेजमेंट काउंसिल ने हालांकि अभी तक हताहतों की संख्या और भूकंप से आधिकारिक नुक्सान की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।
भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.7 मापी गयी। भूकंप का केंद्र 6.77 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 125.13 डिग्री पूर्वी देशांतर पर जमीन की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में था।
मैग्सेसे तथा डावाओ डेल सर प्रांत में मलबा गिरने की वजह से 20 लोग घायल हुए हैं। भूकंप इतना शक्तिशाली था कि इसकी वजह से कई मकानों को भी नुक्सान पंहुचा हैं।