ईद की पूर्व संध्या पर, कश्मीर के बाजारों की कुछ एसी है रौनक
August 11, 2019
जम्मू, जम्मू.कश्मीर में किश्तवाड़ जिले और उसके आसपास के इलाकों में रविवार को कर्फ्यू में ढील दिए जाने के बाद दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान खुले और बाजारों में बड़ी संख्या में लोगों ने शांतिपूर्ण माहौल में ईद के त्यौहार के लिए आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी की।
किश्तवाड के जिलाधिकारी अंगरेज सिंह राणा ने आठ बजे से अगले आदेश तक जिले में कर्फ्यू में ढील दी। इस दौरान बिना किसी भी अप्रिय घटना के गतिविधियां सामान्य रहीं। हालांकि रात का कर्फ्यू नौ बजे से अगले दिन तड़के चार बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान श्री राणा ने शहर में खाद्य भंडार, पेट्रोल पंप और मेडिकल दुकानों का भी निरीक्षण किया और ईद.उल.अज़हा के अवसर पर मुस्लिम भाइयों को बधाई दी और उम्मीद जतायी कि यह त्यौहार शांति और समृद्धि ला सकता है।
इसबीच जम्मू.कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने भी किश्तवाड़ जिले का दौरा कर समग्र सुरक्षा और कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सार्वजनिक और सुरक्षा कर्मियों के साथ बातचीत कर जमीनी हकीकत का जायजा लिया श्री सिंह ने मुस्लिम भाइयों को ईद.उल.अजहा की शुभकामनाएं दीं और लोगों से जिले में शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की। इसके बाद पुलिस महानिदेशक ने सेनाए पुलिसए सीआरपीएफ और नागरिक प्रशासन के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। उन्होंने असमाजिक तत्वों से सख्ती से निपटने और जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिये।