सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया ईद-उल-फितर

देहरादून, उत्तराखंड में सोमवार को ईद-उल-फितर का त्योहार जोश ओ खुलूस के संग मनाया गया। कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रकोप के भय से पहली बार ईदगाह और मस्जिदों के वजाय ज्यादातर लोगों ने अपने घरों पर नमाज अता फ़रमाई। इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी बखूबी से पालन किया।

आज सुबह से ही मुस्लिम अकीदतमंद सहरी खाने के बाद ही नहा-धोकर ईद की नमाज की तैयारियों में लग गए। अनेक स्थानों पर अकीदतमंदों ने घरों की छतों पर ईद की नमाज अदा कर एक दूसरे को मुबारकबाद दी। परम्परा से हटकर लोगों ने गले मिलने के वजाय, दिल पर हाथ रखकर एक-दूसरे को बधाई दी।

इस बार ईदगाह के बाहर पिछले सालों की तरह मेले या इमदाद लेने को लगने वाली कतारें या तो नहीं थी या बहुत कम लोग इमदाद के लिये कतार लगाए थे।

Related Articles

Back to top button