Breaking News

गोरखपुर में आठ कोरोना मरीज मिले

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आठ कोरोना संक्रमित मिलने से पाॅजटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 214 हो गयी है।

गोरखपुर के मुख्य चिकित्साधिकारी श्री कान्त तिवारी ने आज कहा कि इस दौरान कुल संभावित 210 नमूनों की जांच की गयी जिसमें आठ मरीज पाॅजटिव पाये गये । पिपराइच से पांच , महेसरा,भुसवल और गोरखपुर शहर के सूरजकुंड के एक मरीज हैं । पाॅजटिव पाये जाने वालों में एक ही परिवार की मां, बेटी समेत तीन लोग शामिल हैं।उन्होंने कहा कि 202 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है।

इस बीच गोरखपुर के मुख्य चिकित्साधिकारी ने लोगों से कहा कि सर्दी, खांसी और बुखार समेत किसी भी प्रकार की बीमारी का लक्षण दिखने पर सरकारी अस्पतालों में ही इलाज कराये ।