हरदा, मध्यप्रदेश के हरदा जिले में आज आठ कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। इनमें तीन नर्स भी शामिल हैं ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि गुरुवार को एम्स भोपाल से आठ सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। इन संक्रमित मरीज़ों में जिला अस्पताल की तीन स्टाफ नर्स शामिल है।
हरदा जिले में अब कोरोना संक्रमण के 15 सक्रिय मरीज़ है। 23 मरीज़ स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। जबकि एक हज़ार 862 व्यक्तियों को क्वारंटीन किया गया है। जिले में कोरोना अभियान के तहत 100 दलों द्वारा घर-घर जाकर सर्वे कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।