देवघर, झारखंड के देवघर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से पुलिस ने केवाईसी अपडेट करने के नाम पर एक निजी बैंक के ग्राहकों से एक करोड़ रुपये से अधिक रुपये की ठगी करने के मामले में आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने आज यहां बताया कि आईसीआईसीआई बैंक के खाता धारकों से एक करोड़ रुपये से ज्यादा की फर्जीवाड़े करने के मामले में जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि कक्निकल सेल की सहायता से पहले तीन साइबर अपराधी अजीत मंडल, चेतलाल मंडलऔर शमीम अख्तर को गिरफ्तार किया गया। तीनों के बयान के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने अन्य पांच साइबर अपराधियों राजू मंडल, मुकेश मंडल, कृष्णा यादव, लल्लू कुमार और दिनेश कुमार को गिरफ्तार किया है।
सभी की गिरफ्तारी देवघर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से ही हुई है। पकड़े गए अपराधियों के पास से 29 मोबाइल, एक लैपटॉप ,15 सिम कार्ड, 53 एटीएम कार्ड, 21 बैंक एटीएम कार्ड, एक क्लोनिंग मशीन, कई पासबुक और नगद 1 लाख 20 हज़ार रुपये बरामद हुए हैं। मामले में संलिप्त अन्य अपराधियों की तलाश जारी है । जिसको लेकर टीम द्वारा लगातार छापेमारी जारी है।
बता दें कि केवाईसी अपडेट करने के नाम पर अपराधियों ने ग्राहकों के खाते से एक करोड़ से ज्यादा की ठगी कर ली थी।