बलरामपुर, उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में गुरूवार को जिला पंचायत राज अधिकारी(डीपीआरओ) समेत आठ और कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिले मे संक्रमित मरीजो की संख्या बढकर 260 हो गई है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिले में कोविड-19 के नोडल अधिकारी एके सिंघल ने गुरूवार को यहाँ यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज प्राप्त हुए रिपोर्टो मे आठ केस कोरोना पॉजिटिव मिले है, जिनमें जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ)शामिल है। जिसके चलते जिले मे संक्रमित मरीजो की संख्या बढकर 260 हो गई है।
उन्होंने बताया कि 131 मरीज उपचार के बाद ठीक होकर घर जा चुके है। जिले में 122 एक्टिव केस शेष बचे है। उन्होंने बताया कि अब तक 20621 संदिग्धों का सैंपल लेकर जाँच के लिए भेजा जा चुका है। जिनमें 18615 रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 626 सैंपल और जाँच के लिए भेजे गये है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल सात कोरोना मरीजो की मृत्यु हुई है।