Breaking News

यूपी में बस पलटी, कंडक्टर की मौत, चालक समेत आठ यात्री घायल

इटावा, उत्तर प्रदेश में इटावा के इकदिल क्षेत्र में मंगलवार को कानपुर से सवारी लेकर दिल्ली जा रही यूपी परिवहन निगम की बस कानपुर-आगरा हाइवे पर पलट गई जिससे कंडक्टर की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि चालक समेत आठ यात्री घायल हो गए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने यहाॅ यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि साहिबाबाद डिपो की रोडवेज बस कानपुर से सवारी लेकर दिल्ली को चली थी। मंगलवार को तड़के पांच बजे बस कानपुर-आगरा हाइवे पर इकदिल नहर पुल के पास अनियंत्रित होकर पलट गई।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में बस कंडक्टर कुलदीप गुप्ता की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा चालक समेत आठ यात्री घायल हो गये। मृतक कंडक्टर मैनपुरी का निवासी था। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में कुल 10 लोग सवार थे।

श्री तोमर ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस अमले ने पहुंच कर हताहतो को उपचार के लिए मुख्यालय के डाॅ0 भीमराव अंबेडकर राजकीय सयुक्त चिकित्सालय मे भर्ती करा दिया है।