उलान बटोर, मंगोलिया के कुछ प्रांतों में शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश के बाद आई बाढ़ में आठ लोगों और हजारों पशुओं की मौत हो गई है और हजारों घरों में बाढ़ का पानी भर गया है।
देश के राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (एनईएमए) ने मंगलवार को जारी एक बयान में बताया कि भारी बारिश और बाढ़ के कारण उमनुगोवी प्रांत और सुखबातार प्रांत में दो बच्चों सहित कुल आठ लोगों की मौत हो गई है।
बयान के अनुसार बाढ़ के कारण तीन प्रांतों तुव, गोविसुंबर और अर्खंगई में 7000 हजार से अधिक पशुओं की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण खेंटी, तुव और खुव्सगुल प्रांतों के 2360 घरों में पानी भर गया है।
मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया है और नागरिकों से अतिरिक्त सावधानी बरतने का आग्रह किया है।