Breaking News

एकनाथ शिंदे ने ली महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ,जानिए कौन बना डिप्टी सीएम

मुबंई, महाराष्ट्र में पिछले 10 दिनों से चल रही राजनीतिक उठापटक गुरुवार शाम को शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री पद तथा देवेन्द्र फडनवीस के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ खत्म हो गई।

उद्धव ठाकरे के इस्तीफा देने के 24 घंटों के भीतर श्री शिंदे ने शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे और आनंद दीघे को याद करते हुए शिवसैनिकों की उपस्थिति में यहां राजभवन में शपथ ली।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

इससे पहले श्री फडनवीस ने कहा कि वह सरकार में शामिल नहीं होंगे लेकिन सरकार को बाहर से समर्थन देंगे।

श्री शिंदे ने अवसर देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि राज्य के कल्याण को ध्यान में रखते हुए मैं मजबूत सरकार दूंगा और निर्णय लूंगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने ट्वीट में एकनाथ शिंदे और देवेन्द्र फडनवीस को बधाई दी है।