नई दिल्ली, जानी मानी फिल्म और टीवी शो प्रोड्यूसर एकता कपूर को वेब सीरीज XXX सीजन 2 के सीन को लेकर उठे विवाद के बाद लगातार सोशल मीडिया पर जान से मारने और रेप की धमकियां मिल रही थीं। ऐसे में उन्होंने अपनी और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर मुद्दा उठाया।
एकता कपूर ने कहा कि उनकी मां, उन्हें और उनके बच्चे को सोशल मीडिया पर रेप की धमकियां सरेआम दी जा रही हैं। वह इंटरनेट पर इस तरह धमकाए जाने के खिलाफ हैं और ऐसे लोगों को डटकर मुकाबला करना चाहती हैं। सोशल मीडिया पर मिल रही धमकियों के खिलाफ, देशभर की महिलाओं ने एकता कपूर को अपना समर्थन दिया।
इन दिनों एकता अपनी एक वेब सीरिज XXX सीजन 2 को लेकर विवादों में है। उनके नाम केस दर्ज होने की खबर भी चर्चा में है। दावा किया जा रहा था एकता कपूर की वेब सीरिज के विवादों के बाद भारतीय सेना ने एकता कपूर पर कार्यवाई की है। उन पर सेना का अपमान करने के लिए जुर्माना लगाने के साथ पद्मश्री सम्मान वापस करने की मांग की गई लेकिन ये दावा गलत साबित हुआ।
आल्ट बालाजी की XXX सीजन 2 वेब सीरीज भारतीय सेना के एक जवान की जिंदगी पर आधारित है। इस सीरीज में जिस तरह की चीजें दिखाई जा रही हैं, उससे कई लोग बहुत खफा हैं। इस सीरीज में दिखाया गया है कि किस तरह एक फौजी बॉर्डर पर तैनात अपना फर्ज निभा रहा होता है, जबकि पीछे उसकी पत्नी अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ उसे धोखा दे रही है। इतना ही नहीं, सीरीज में एक जगह यह भी दिखाया गया है कि महिला अपने पति की आर्मी की वर्दी अपने ब्वॉयफ्रेंड को पहनाती है और फिर वर्दी का अपमान करती है। सोशल मीडिया पर और भी बहुत से लोगों ने वेब सीरिज को लेकर आपत्ति जताई। लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
आपको बता दें कि एकता कपूर ने अपनी वेब सीरीज XXX
सीजन 2 के विवादित सीन को लेकर खुले तौर पर मांफी मांगी और कहा, ‘एक व्यक्ति के रूप में और एक संगठन के रूप में हम भारतीय सेना के प्रति गहरा सम्मान करते हैं। हमारी भलाई और सुरक्षा में उनका योगदान बहुत बड़ा है। हम उस कंटेंट को हटा देंगे और बिना शर्त माफी भी मांग लेंगे।
एकता कपूर को चारों ओर से महिलाओं का भारी समर्थन मिल रहा है। जबकि कुछ लोगों ने एक महिला को बलात्कार की धमकी देने की प्रकृति पर सवाल उठाया है, कुछ ने तथ्य पेश करते हुए, इस मुद्दे को उठाने की आवश्यकता पर भी सवाल उठाए है क्योंकि इन दृश्यों को पहले ही हटा दिया गया है।
रिपोर्टर-आभा यादव