आम आदमी पर महंगाई की मार,आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, आसमान पर पहुंची कीमत
October 4, 2018
नई दिल्ली, तेल के मोर्चे पर लगातार महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को एक दिन की राहत आज फिर झटका लगा है. पेट्रोल डीजल की कीमतों में आज फिर बढोतरी दर्ज की गई है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 15 पैसे और डीजल 20 पैसे प्रतिलीटर महंगा हुआ है.राजधानी में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 84 रुपये और 75.45 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
वहीं, मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश: 14 पैसे और 21 पैसे का इजाफा हुआ है। अब मुंबई में पेट्रोल के दाम 91.34 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं, जबकि डीजल की कीमत 80.10 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
इससे पहले मंगलवार को भी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमश: 12 पैसे और 16 पैसे बढ़े थे, जिसके बाद पेट्रोल के दाम 83.85 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल के दाम 75.25 रुपये प्रति लीटर हो गए थे।
वहीं, मुंबई में भी मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश: 12 पैसे और 17 पैसे का इजाफा हुआ था, जिसके बाद पेट्रोल की कीमत 91.20 रुपये प्रति लीटर हो गई थी, जबकि डीजल 79.89 रुपये प्रति लीटर बिका था।