यूपी मे 23 सितंबर को होने वाले हमीरपुर उपचुनाव मे, चतुष्कोणीय मुकाबले के आसार
September 22, 2019
लखनऊ, उत्तर प्रदेश की हमीरपुर विधानसभा सीट के 23 सितंबर को होने वाले उपचुनाव में चतुष्कोणीय मुकाबले के आसार दिख रहें हैं।
चुनाव मैदान में कुल नौ उम्मीदवार मैदान में हैं।
इन उम्मीदवारों में युवराज सिंह (भाजपा), हरदीपक निषाद (कांग्रेस), मनोज कुमार प्रजापति (सपा), नौशाद अली (बसपा) और जमाल आलम
मंसूरी (भाकपा) शामिल हैं।
लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा, सपा, बसपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच में होने के आसार हैं।
इस सीट पर मतदान 23 सितंबर को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। मतगणना 27 सितंबर को होगी।
भाजपा विधायक अशोक कुमार सिंह चंदेल को हत्या के एक मामले में दोषी ठहराये जाने के बाद अयोग्य घोषित किया गया। इस वजह से उपचुनाव हो रहा है।
इस बीच चुनाव आयोग ने शनिवार को प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों के उपचुनाव की घोषणा कर दी। मतदान 21 अक्टूबर को होगा।
जिन सीटों पर चुनाव होना है, उनमें गंगोह, रामपुर, लखनऊ कैंट, मानिकपुर, प्रतापगढ़, घोसी शामिल हैं।
#up #election 2019-09-22