लखनऊ, भाजपा ने लखनऊ कैण्ट विधानसभा सीट बरकरार रखी है । पार्टी प्रत्याशी सुरेश चंद्र तिवारी ने इस सीट पर हुए उपचुनाव में बृहस्पतिवार को अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के मेजर आशीष चतुर्वेदी को पराजित किया ।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि तिवारी को 56 हजार 684 मत मिले जबकि सपा के चतुर्वेदी को 21 हजार 261 मत हासिल हुए । कांग्रेस के दिलप्रीत सिंह को 19 हजार 445 और बसपा के अरूण द्विवेदी को 10 हजार 709 मत मिले ।
लखनऊ कैण्ट सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की रीता बहुगुणा जोशी जीती थीं । रीता के इलाहाबाद से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद लखनऊ कैण्ट सीट रिक्त हो गयी थी ।