नई दिल्ली,झारखंड विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है। पांच चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। पहले फेज के लिए 30 नवम्बर को वोटिंग होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए 7 दिसम्बर, तीसरा फेज के लिए 12 दिसम्बर, चौथे फेज के लिए 16 दिसम्बर और पांचवें फेज के लिए 20 दिसम्बर को वोट डाले जाएंगे। 23 दिसम्बर को मतगणना होगी। चुनाव के ऐलान के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है।
चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि झारखंड की 81 सीट में से नौ एससी, 28 एसटी सीटें हैं। उन्होंने बताया कि झारखंड में 3.29 करोड़ पूरी जनसंख्या है। इसमें 2.26 करोड़ वोटर हैं जिनमें 1.87 करोड़ पुरुष और 1.08 फीमेल वोटर हैं। उन्होंने कहा कि 100 प्रतिशत मतदाताओं के पास आईडी कार्ड है। इसमें से 19 जिले नक्सल प्रभावित और 13 सर्वाधिक प्रभावित हैं। बाकी 67 विधानसभा में नक्सल प्रभावित हैं। उन्होंने बताया कि 29464 पोलिंग स्टेशन होंगे और पोलिंग स्टेशन पर तमाम सुविधाएं मौजूद होंगी। उन्होंने बताया कि किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन में काई कॉलम खाली छोड़ा तो उसका नामांकन खारिज हो जाएगा।