नयी दिल्ली , अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ ने कहा है कि उसके सदस्य 17 अप्रैल को इस बात का फैसला करेंगे कि मौजूदा आम चुनाव में वे किस राजनीतिक दल का साथ देंगे।
संगठन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि उसकी राष्ट्रीय कोर समिति आगामी 17 अप्रैल को नयी दिल्ली में होने वाली उसकी बैठक में तय करेगी कि इन चुनावों में देश भर के व्यापारी एक वोट बैंक के रूप में किस दल का समर्थन करेंगे। उसने दावा किया कि देश के विभिन्न राज्यों में 195 लोकसभा सीटों पर व्यापारियों की संख्या काफी अधिक है और व्यापारी परिणाम को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं।
भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर पूर्व में दिल्ली विधानसभा का चुनाव हार चुके कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि पिछले तीन महीने से अधिक समय से संगठन व्यापारियों को एक वोट बैंक में तब्दील करने के लिए एक राष्ट्रीय अभियान चला रहा है जिसे तेजी से सफलता मिल रही है। दिल्ली सहित देश भर में व्यापारी रोज़ अलग.अलग बैठकें करके व्यापारियों को एकजुट करके एक वोट बैंक बनाने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं।