नहीं दिया वोट तो, बैंक एकाउन्ट से कटेंगे 350 रुपये, पर चुनाव आयोग ने किया खुलासा

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेंकटेश्वर लू ने सोशल मीडिया में चल रहे एवं कतिपय समाचार पत्र में छपे नहीं दिया वोट तो बैंक एकाउन्ट से कटेंगे 350 रुपये के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण दिया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेंकटेश्वर लू ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने इस तरह का कोई आदेश जारी नहीं किया है।

इस आशय का छपा समाचार पूर्णतया भ्रामक,  निराधार एवं सत्य से परे है। उन्होंने जनता से अपील की है कि वे इस तरह की अफवाहों पर कोई ध्यान न दें।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने  यह भी स्पष्ट किया है कि निर्वाचन आयोग ने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है कि जिन वोटर्स के एकाउन्ट में पैसा नहीं होगा तो उसका पैसा मोबाइल फोन रिचार्ज कराते समय कट जायेगा।

Related Articles

Back to top button