Breaking News

चुनाव आयोग का फैसला,यूपी में फिर से होगा ….उपचुनाव, जानिए कब?

नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा सीटों पर कल मतदान के दौरान तक़रीबन 200 से ज्यादा वीवीपैट मशीनों में खराबी आई थी. इस मामले में चुनाव आयोग ने कैराना की 73 बूथों पर दोबारा मतदान करवाने का फैसला किया है. चुनाव आयोग ने कहा कि मतदान कल ही कराए जाएंगे. उपचुनाव के नतीजे 31 मई को घोषित होने वाले हैं.

फिटनेस चैलेंज पर अखिलेश यादव ने कहा, दम हो तो ये करके दिखायें

अखिलेश यादव की राह पर चले सीएम योगी,किया ये काम…

पीएम मोदी को लेकर सुषमा स्वराज से हुई बड़ी चूक, मांगी माफी

सभी दलों द्वारा फिर से मतदान की मांग के बाद राज्य चुनाव आयोग ने शामली जिले के डीएम से आख्या तलब की थी. शामली के जिलाधिकारी ने राज्य निर्वाचन आयोग को उन बूथों पर फिर से मतदान कराए जाने की अनुशंसा की है, जिन बूथों पर वीवीपैट में खराबी की वजह से 2 घंटे से अधिक मतदान बाधित रहा. राज्य निर्वाचन आयोग ने इस संस्तुति को केंद्रीय चुनाव आयोग को भेज दिया था. जिस पर केंद्रीय चुनाव आयोग ने फैसला लेते हुए 73 बूथों पर बुधवार को पुनर्मतदान कराने का आदेश दे दिया.

अखिलेश यादव ने कहा ,बीजेपी की इस साजिश से हैं,लोकतंत्र को खतरा

दलितों के बाद अब अन्य पिछड़ा वर्ग पर मोदी सरकार का हमला, आरक्षण को बांटने की तैयारी

एचआईवी पीड़ित कर्मचारियों के लिये, हाईकोर्ट का अहम फैसला

सहारनपुर के डीएम पीके पांडेय ने आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव आयोग से सहारनपुर-कैराना उपचुनाव में पुन: मतदान कराने का आदेश मिल गया है. इस रि-पोल में सहारनपुर के 68 बूथों पर कल फिर से मतदान होगा. इसमें नकुड़ विधानसभा के 23 बूथ और गंगोह विधानसभा के 45 बूथ शामिल हैं.

मशहूर अभिनेता इयान मैकेलेन ने किया बड़ा खुलासा, कहा -आधा हॉलीवुड ‘ गे ’ है

अब रेल टिकट कंफर्मेशन के लिये बड़ी सुविधा, मध्यरात्रि से शुरू होगी ये नयी वेबसाइट

कैराना और नूरपुर में हार देख भाजपा ने निष्पक्ष चुनाव में लगाया अड़ंगा

जानिए मुलायम सिंह को क्यों जाना पड़ा सुप्रीम कोर्ट