नयी दिल्ली, मणिपुर विधानसभा की तीन सीटों के लिए उपचुनाव सात नवम्बर को आयोजित किये जायेंगे। निर्वाचन आयोग ने सोमवार को यह जानकारी दी।
आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि मणिपुर विधानसभा की तीन सीटों -वांगोई, साइतू (सुरक्षित) और सिंघट (सुरक्षित) सीटों के लिए सात नवम्बर को मतदान होंगे और वोटों की गिनती 10 नवम्बर को की जायेगी।
आयोग के अनुसार, इन सीटों के उपचुनाव के लिए 13 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी और 20 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल किये जाएंगे।
विज्ञप्ति के अनुसार, नामांकन पत्रों की छंटनी 21 अक्टूबर को होगी, जबकि 23 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिये जा सकेंगे। मतदान सात नवम्बर को और मतों की गिनती 10 नवम्बर को होगी।
उधर आयोग ने बिहार विधानसभा चुनावों के लिए नियुक्त पर्यवेक्षकों की ब्रीफिंग मीटिंग की, जिसमें मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि यह चुनाव अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए उत्सुकता का केंद्र बनेगा, क्योंकि कोविड 19 महामारी से जूझ रहे देश में इस व्यापक पैमाने पर चुनाव को सम्पन्न कराना एक चुनौती होगी।