क्लीन चिट दिये जाने पर चुनाव आयोग मे मतभेद गहराये, आयुक्त ने लिया बड़ा फैसला
May 18, 2019
नयी दिल्ली, चुनाव आयुक्त अशोक लवासा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बार-बार क्लीन चिट दिए जाने से नाराजगी जताते हुए आयोग की बैठकों में भाग लेने से मना कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अशोक लवासा का कहना है कि पीएम मोदी को आदर्श चुनाव आचार संहिता के मामले में क्लीन चिट दिए जाने का फैसला लिए जाते समय उन्होंने इस पर असहमति व्यक्त की , लेकिन उनकी आपत्तियों को रिकार्ड नहीं किया गया तो आयोग की बैठकों में भाग लेने का कोई औचित्य नहीं है।
दूसरी तरफ आयाेग ने अशोक लवासा के इस रुख की अभी तक पुष्टि नहीं की है और न ही खंडन किया है।
गत दिनों अखबारों में यह खबर आई थी कि नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दिए जाने पर अशोक लवासा ने आपत्ति की थी और उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त को इस बारे में पत्र भी लिखा था।
नरेंद्र मोदी को आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के छह मामलों ने क्लीन चिट दी गई है जबकि कई अन्य मामले लंबित है।
कांग्रेस का कहना है कि नरेंद्र मोदी के खिलाफ 11 मामलों में शिकायत दर्ज कराई गई है।
आयोग ने नरेंद्र मोदी को किसी मामले में न तो नोटिस जारी किया न उन शिकायतों को अपनी वेबसाइट पर डाला।
इसके अलावा क्लीन चिट के बारे में कोई आदेश भी जारी नहीं किया और न ही उसे वेबसाइट पर अपलोड किया ,जबकि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों से जुड़े अन्य सारे आदेश अपलोड किए गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अशोक लवासा का पत्र पाकर मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने उनसे मुलाकात की थी लेकिन अशोक लवासा अब तक असंतुष्ट बताए जाते है और इसलिए उन्होंने आयोग की बैठक में शामिल न होने का मन बनाया है।