राज्य पुलिस मुख्यालय सूत्रों ने आज बताया कि मतगणना को देखते हुये सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक को सतर्क कर दिया गया है। इससे संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी कर दिये गये हैं। साथ ही मतगणना केंद्रों के दो किलोमीटर के क्षेत्र में मजमा लगाने पर भी रोक लगा दी गई है। सभी मतदान केंद्रों पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है।
सूत्रों ने बताया कि मतगणना केंद्रों पर बगैर अधिकृत पहचान-पत्र के किसी को भी प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। मीडियाकर्मियों पर भी यह व्यवस्था लागू है। छोटे और बड़े वाहनों के लिए चिन्हित स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। मतदगणना के दौरान या बाद में भी किसी तरह की घटना होने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
इस बीच राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक ;मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने बताया कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बयान की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि श्री कुशवाहा के बयान से किसी तरह की हिंसा हुई तो इसके लिए वह जिम्मेवार होंगे और उनके खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि रालोसपा अध्यक्ष श्री कुशवाहा ने कल विभिन्न टेलीविजन चैनलों के एग्जिट पोल को सिरे से खारिज करते हुये कहा था कि पहले बूथ की लूट होती थी लेकिन अब लोकसभा चुनाव परिणाम की लूट की तैयारी है। यदि ऐसा हुआ तो सड़कों पर खून बह सकता है। उन्होंने लोगों के साथ ही महागठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील की थी कि चुनाव परिणाम की लूट को रोकने के लिए हथियार भी उठाना पड़े तो पीछे न हटें।