नयी दिल्ली , कर्नाटक विधान परिषद की सात सीटों पर द्विवार्षिक चुनाव 29 जून को होंगे ।
चुनाव आयोग की ओर से मंगलवार को यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन चुनाव के लिए अधिसूचना 11 जून को जारी की जाएगी जबकि नामांकन करने की अंतिम तिथि 18 जून होगी और नामांकन पत्रों की जांच 19 जून को होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 22 जून होगी तथा मतदान 29 जून को सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक कराए जाएंगे।।
विज्ञप्ति के अनुसार 30 जून को कर्नाटक विधान परिषद के सात सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है जिसे देखते हुए यह द्विवार्षिक चुनाव कराए जा रहे हैं। इन सीटों पर जिन सदस्यों के कार्यकाल समाप्त हो रहे हैं, वे नसीर अहमद, जय अम्मा, एम सी वेणुगोपाल, एनएस बोस राजू, टीएस श्रवण, डीयू मल्लिकार्जुन और एच एस रवन्ना हैं।