अनूपपुर, हाथियों के एक झुंड ने हमला करके तीन किसानों को मार डाला है।
मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक थाना क्षेत्र में आज सुबह हाथियों के एक झुंड के हमले से तीन किसानों की मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के पुरगा मझौली गांव के नर्मदा किनारे के खेत में सुबह हाथियों के एक झुण्ड ने हमला करके तीन किसान की
हत्या कर दी।
मृतक किसानों की पहचान जानकी बाई (30), प्रेम सिंह (60) और कुन्ती बाई (50) के रुप में हुयी है, जो घटना के समय खेत में फसल की
कटाई कर रहे थे।
Back to top button