लखनऊ, रायबरेली से दिल्ली होते हुए मालदा टाउन जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई है. इस दुर्घटना में अब तक 6 लोगों के मारे जाने की सूचना है वहीं 35 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रायबरेली हादसे में मृतकों के लिए 2 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान कर दिया है. साथ ही साथ हादसे में गंभीर रूप से घायलों के लिए 50 हजार रुपए के मुआवजे की घोषणा प्रदेश सरकार ने कर दी है.
मामले में उत्तर रेलवे के एडीआरएम काजी महाराज अलाम ने बताया कि 14003 न्यू फरक्का एक्सप्रेस बेपटरी हुई है. इसके लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है. ट्रेन हादसे की जानकारी इन नम्बरों पर ली जा सकती है.