मुंबई, ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ शो पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में है। लोगों को इसके ग्रैंड फिनाले का बेसब्री से इंतजार था. अब वो घड़ी आ गई है और दर्शकों का इंतजार भी खत्म हो गया है। शो को आज यानी कि 14 अगस्त को इसका विनर मिल गया है.
वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी 2 का खिताब अपने नाम कर लिया है. यूट्यूबर को उनके चाहने वालों ने भर-भरकर वोट कर विनर बना दिया. रियालिटी शो के होस्ट सलमान खान ने ये अनाउंसमेंट की. एल्विश यादव को ट्रॉफी के साथ-साथ 25 लाख रुपये भी मिले. वहीं अभिषेक मल्हान पहले रनरअप और मनीषा रानी दूसरी रनरअप बनी.
एल्विश यादव एक यूट्यूबर है जो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है. एल्विश के पास यूट्यूब पर दो चैनल ‘एल्विश यादव व्लॉग्स’ और ‘एलविश यादव’ के नाम से है. एक चैनल पर वह लोगों को रोस्ट करते हुए वीडियोज अपलोड करते हैं, तो वहीं दूसरे चैनल पर वो व्लॉग अपलोड करते हैं जिसमें वो अपनी दिनचर्या लोगों के साथ शेयर करते हैं. दो यूट्यूब चैनलों के मालिक होने के अलावा, एल्विश यादव कपड़ों के ब्रांड, systumm_clothing के भी मालिक हैं.
एल्विश अपने पिता राम अवतार सिंह यादव और मां सुषमा यादव के साथ रहते हैं. 25 वर्षीय की एक बड़ी बहन कोमल यादव भी है, जो शादीशुदा है. बिग बॉस ओटीटी 2 के एक एपिसोड में एल्विश ने बताया था कि उनका असली नाम सिद्धार्थ यादव था, जो उनके माता-पिता ने रखा था. लेकिन उनके बड़े भाई चाहते थे कि उनका नाम एल्विश हो. इसलिए उनके गुजर जाने के बाद उनका नाम रख दिया गया.