बेंगलुरु, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद का शर्मनाक बयान सामने आया है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कर्नाटक से बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर हमला बोला है और उनके नेतृत्व में हुए आजादी के आंदोलन को ‘ड्रामा’ करार दिया है। बीजेपी नेता ने कहा कि पता नहीं लोग कैसे ‘इस तरह के लोगों को’ भारत में ‘महात्मा’ कहतें हैं।बीजेपी नेता ने महात्मा गांधी के भूख हड़ताल और सत्याग्रह को एक ‘ड्रामा’ करार दिया।
हेगड़े ने कहा, ‘स्वतंत्रता संघर्ष को इन नेताओं ने ब्रिटिश लोगों की सहमति से रंगमंच पर उतारा था। यह वास्तविक संघर्ष नहीं था। यह मिलीभगत से हुआ स्वतंत्रता संघर्ष था।’
उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस का समर्थन करने वाले लोग लागातार यह कहते रहते हैं कि भूख हड़ताल और सत्याग्रह की वजह से भारत को आजादी मिली। यह सत्य नहीं है। अंग्रेज सत्याग्रह की वजह से भारत से नहीं गए। अंग्रेजों ने निराशा में आकर हमें आजादी दी। जब मैं इतिहास पढ़ता हूं तो मेरा खून खौल उठता है। इस तरह से लोग हमारे देश में महात्मा बन गए।’