श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को घेराबंदी और तलाश अभियान (कासो) के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरु हो गई ।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों के छिपे होने की विशेष जानकारी के बाद सेना, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने रविवार शाम अवंतीपोरा के समबोरा में संयुक्त रूप से घेराबंदी और तलाश अभियान शुरु किया।
उन्होंने बताया कि जब सुरक्षा बल जब एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे तो वहां छिपे आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से उन पर गोलीबारी की। उन्होंने कहा, “सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरु हो गई।”
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के भागने के किसी भी प्रयास को विफल करने से रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है। उन्होंने कहा कि कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए आस-पास के इलाकों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।