श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में गुरुवार तड़के सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के बाद आतंकवादी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले।
आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खूफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल तथा राज्य पुलिस के विशेष अभियान दल ने बडगाम जिले के पठानपोरा में तड़के संयुक्त तलाश अभियान शुरू किया। इस दौरान सुरक्षा बलों के जवान जब लक्षित क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे, तो वहां छुपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि दोनों ओर से कुछ समय तक गोलीबारी हुई। सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र को सील कर दिया है।
सूत्राें ने बताया कि आतंकवादी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकलने में कामयाब हो गये। आतंकवादियों से दोबारा सामना नहीं होने के कारण अभियान सुबह साढ़े छह बजे समाप्त कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल के आस-पास के क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है।