एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बांदीपोरा के लावदारा में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने रविवार देर रात संयुक्त अभियान चलाया।
सुरक्षा बलों ने जब बाहर निकलने के सभी रास्ते बंद कर दिये तो आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिससे मुठभेड़ शुरू हो गयी।
उन्होंने बताया कि निकटवर्ती शिविरों से अतिरिक्त सुरक्षा बलों को घटनास्थल पर भेजा गया ताकि इलाके को सील कर आतंकवादियों के फरार होने की कोशिश को नाकाम किया जा सके।
मुठभेड़ सुबह तक चलती रही जिसमें दो आतंकवादी मारे गये। उनकी पहचान अब तक नहीं की जा सकी है।