Breaking News

बेहतरीन सुविधाओं, कुशल डॉक्टरों और टैक्नोलॉजी से लैस फोर्टिस एस्कॉर्ट्स ने लॉन्च किया हेपेटोलॉजी क्लिनिक

नई दिल्ली, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स ने दिल्ली में लॉन्च किया एक बेहतरीन हेपेटोलॉजी क्लिनिक जो बेहतरीन सुविधाओं, कुशल डॉक्टरों और टैक्नोलॉजी के साथ लिवर की बीमारियों और ट्रांसप्लांट के मामले में हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराएगा। जो लिवर से जुड़ी समस्याओं के उपचार की ज़रूरत को पूरा करने में मदद करे।

फोर्टिस एस्कॉर्ट्स, ओखला, नई दिल्ली को अब तक पूरे देश में कार्डिएक साइंस के प्रतिष्ठित संस्थान के तौर पर जाना जाता रहा है, अब देश के बेहतरीन लिवर ट्रांसप्लांट केंद्रों में से एक संस्थान के साथ यहां लिवर और पाचन से जुड़ी बीमारियों की देखभाल के लिए बेहतरीन इंस्टीट्यूट की शुरुआत भी की जा रही है। फोर्टिस एस्कॉर्ट्स ने एक बेहतरीन हेपेटोलॉजी क्लिनिक लॉन्च किया है जो लिवर से जुड़ी समस्याओं के उपचार की ज़रूरत को पूरा करने में मदद करेगा।

पिछले कुछ वर्षों और खासतौर से कोविड-19 के दौरान भारत में लिवर से जुड़ी बीमारियों के मामले काफी बढ़ गए हैं। अस्पताल के परिसर में इस नए हेपेटोलॉजी क्लिनिक का उद्धाटन आज जानी-मानी हस्तियों और फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल के डॉक्टरों की उपस्थिति में आज किया गया।

कार्डियो-वैस्क्यूलर बीमारियों के उपचार और अलग-अलग तरह की इन्‍वेसिव और नॉन-इन्‍वेसिव कार्डियाक सर्जरियों के मामलों में गुणवत्ता के नए मानक तय करने के बाद यह फोर्टिस एस्कॉर्ट्स का उल्लेखनीय प्रयास है। लिवर की बीमारियों से जुड़े इस केंद्र का उद्देश्य तीन प्रमुख पहलुओं पर ध्यान देते हुए हेपेटोलॉजी के क्षेत्र में नए मानक स्थापित करना है।

ये हैं – बचाव, हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी, एल्कोहॉलिक लिवर और फैटी लिवर से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित मरीज़ों की जांच और थेरेपी सेवाएं हैं। इस सेंटर की सबसे खास बातों में यह है कि इसमें प्रमुख और जाने-माने क्लिनिशियंस, न्यूट्रिशनिस्ट्स, फीजियोथेरेपिस्ट उपलब्ध हैं।

इसके साथ ही, अल्ट्रासाउंड, फाइब्रोस्कैन और बॉडी कंपोजिशन एनालिसिस जैसी सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं, ताकि लिवर की बीमारियों से पीड़ित मरीज़ों की अलग-अलग तरह की ज़रूरतों को पूरा किया जा सके।

इस मौके पर डॉ. पंकज पुरी, डायरेक्टर, गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी ऐंड हेपेटोलॉजी, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट ने कहा, “फोर्टिस एस्कॉर्ट्स एक प्रीमियम अस्पताल है जो कार्डियोलॉजी और सीवीडी मैनेजमेंट की बेहतरीन सेवाएं उपलब्ध कराता है। अब हम मरीज़ों की बढ़ती ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए विशेष और एडवांस स्तर की लिवर की बीमारियों का मैनेजमेंट सेंटर शुरू कर रहे हैं। लिवर की बीमारियों की वजह से पीलिया हो सकता है, लिवर फेल होने और लिवर कैंसर जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं जो भारत में मृत्यु और मृत्यु दर के सबसे सामान्य कारणों में से एक है। हमने अक्सर देखा है कि लोग लिवर की बीमारी बढ़ जाने के बाद और लक्षण दिखने से पहले आते हैं। समय से बीमारी का पता लगाना और उसकी जांच बेहद महत्वपूर्ण है और लिवर को होने वाले नुकसान की आशंका कम हो जाती है। इस क्लिनिक से लिवर की बीमारियों के पीड़ित मरीज़ों को खास तरह का उपचार मिल सकेगा। हमारे पास क्लिनिशियंस की बेहतरीन टीम है जिसमें डॉ. सुब्रत के आचार्य, पद्मश्री शामिल हैं जो दुनिया के जाने-माने हेपेटोलॉजिस्ट में से एक हैं और एम्स में हेड ऑफ डिपार्टमेंट रह चुके हैं। विशेषज्ञों की हमारी टीम आधुनिक टैक्नोलॉजी, इनोवेशन और क्लिनिकल विशेषज्ञता व अनुभव के साथ मरीज़ों को सर्वश्रेष्ठ उपचार देने के लिए प्रतिबद्ध है।”

श्री बिदेश चंद्र पॉल, ज़ोनल हेड, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स, ओखला, नई दिल्ली ने कहा, “फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट में हमारा अंतिम लक्ष्य एक छत के नीचे सबसे अच्छी स्वास्थ्यसेवाएं उपलब्ध कराना है। कार्डियोलॉजी के क्षेत्र में फोर्टिस एस्कॉर्ट्स एक जाना-माना नाम है और आज लिवर की बीमारियों और ट्रांसप्लांट के लिए समर्पित और खास सेंटर की शुरुआत के साथ हमारा लक्ष्य इस मामले में भी नए मानक स्थापित करना है। यह सेंटर व्यापक दृष्टिकोण अपनाएगा और बेहतरीन सुविधाओं, कुशल डॉक्टरों और टैक्नोलॉजी के साथ लिवर की बीमारियों और ट्रांसप्लांट के मामले में 360 डिग्री यानी हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराएगा। इस सेंटर की शुरुआत के साथ हम फोर्टिस को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे और मरीज़ों के लिए सबसे अच्छे परिणामों पर ध्यान देना जारी रखेंगे।”

रिपोर्टर-आभा यादव