कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए यूरोप ने कड़े कदम उठाए

ब्रुसेल्स, कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए यूरोप ने कड़े कदम उठाए हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रति 100,000 लोगों में सबसे कम संक्रमण दर वाले चेक गणराज्य ने तीन सप्ताह के आंशिक लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है, जिसके तहत स्कूलों, रेस्तरां बार और क्लबों को बंद करने की घोषणा की गई है और शराब की सार्वजनिक खपत पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

नीदरलैंड में भी आंशिक लॉकडाउन की घोषणा की गई है और सार्वजनिक इनडोर स्थानों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। वहीं फ्रांस में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और स्थानीय प्रशासन के मुताबिक अगले सप्ताह तक गहन देखभाल कक्ष (आईसीयू) के 90 प्रतिशत बेड कोविड मरीजों से भरे जा सकते हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों बुधवार को अन्य तरह के कोरोना प्रतिबंधों की घोषणा कर सकते हैं।

इससे पूर्व जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा कि वह ‘यूरोप की स्थिति’ पर नजर बनाई हुई हैं। उन्होंने कहा, “मेरे हिसाब से स्थिति काफी गंभीर है।”

Related Articles

Back to top button