नई दिल्ली, पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का निधन हो गया है.
जेटली 9 अगस्त से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती थे. न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि जेटली की हालत बिगड़ गई थी. 12 बजकर 7 मिनट पर उन्होने अंतिम सांस ली.
रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को उनका डायलिसिस किया गया था. शुक्रवार को उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती एम्स पहुंची थीं. इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित कई वरिष्ठ नेता जेटली को देखने एम्स जा चुके हैं.
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को सांस लेने में तकलीफ और बेचैनी की शिकायत के बाद नौ अगस्त को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था.
पिछले कुछ महीनों में वित्त मंत्री अरुण जेटली की सेहत लगातार गिर रही थी.
खराब सेहत की वजह से ही उन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था.
इसी साल 14 मई को एम्स में जेटली के गुर्दे का प्रत्यारोपण किया गया था.
अरुण जेटली बीजेपी सरकार के पहले कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल का अहम चेहरा थे. इस दौरान जेटली ने वित्त एवं रक्षा दोनों मंत्रालयों का कार्यभार संभाला था.