Breaking News

यूपी के बहुचर्चित पूर्व सांसद ने जताया अपनी जान के खतरे का अंदेशा

आज़मगढ़, पूर्वांचल की राजनीति में बहुचर्चित पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने अपनी जान के खतरे का अंदेशा जताया है ।

रमाकांत यादव ने यहां कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार में अपराधी जिस तरह खुलेआम अत्याधुनिक असलहे लेकर घूम रहे हैं उससे उनकी जान को पूरी तरह खतरा है। उन्होंने कहा है कि भाजपा छोड़ने के बाद तत्काल उनकी सुरक्षा वापस ले ली गई। उन्होंने सरकार से कई बार सुरक्षा व्यवस्था की मांग की लेकिन उन्हें मुहैया नहीं कराई गई।

उन्होंने कहा कि खुद के खर्चे पर सुरक्षा व्यवस्था की मांग की थी लेकिन जिला प्रशासन ने अनसुनी कर दी है। उसे जान का खतरा बना हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोबाइल के जरिए जेल से विभिन्न गुटों का संचालन हो रहा है जिसकी सूचना उनके पास है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जेल में मोबाइल फोन के उपयोग को तत्काल बंद कराया जाए और उनकी सुरक्षा का बंदोबस्त कराया जाए।