यूपी में सड़क दुर्घटना में आबकारी दरोगा की मौत

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के नैनी कोतवाली क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में आबकारी विभाग में दरोगा पद पर तैनात मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मृत्यु हो गयी जबकि उनका बेटा घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि नैनी कोतवाली क्षेत्र में एडीए कॉलोनी निवासी राजेंद्र प्रसाद पटेल (50) बेटे के साथ चाका गांव से लौट रहे थे कि एफसीआई रोड पर मछली गेट के समीप सोमवार देर शाम बालू लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई, जबकि उनका बेटा घायल हो गया।

घायल बेटे को पास के अस्पातल भेज दिया। श्री पटेल प्रयागराज में ही तैनात थे। उन्होंने बताया कि चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button