लखनऊ, अगर आप बागबानी करते हैं तो आप इस प्रतियोगिता मे भाग ले सकतें हैं।
निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग श्री एस0 बी0 शर्मा ने बताया कि प्रादेशिक फल, शाक-भाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी 2020 का अयोजन 22 व 23 फरवरी 2020 को राजभवन प्रागंण लखनऊ में किया जाना निश्चित हुआ है।
प्रदर्शनी में लखनऊ जनपद में स्थित व्यक्तिगत बंगलोें के उद्यान व गृह वाटिका तथा कार्यालयों, शिक्षा संस्थानों पब्लिक पार्क आदि के उद्यान एवं प्राचीन/ ऐतिहासिक स्थलों के उद्यान 63 वर्गो में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता की प्रविष्टियों का पंजीकरण दिनांक 03 फरवरी से 12 फरवरी 2020 तक कार्यालय-अधीक्षक राजकीय उद्यान आलमबाग लखनऊ में किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इच्छुक उद्यान एवं गृह वाटिका प्रेमी 03 फरवरी से 12 फरवरी 2020 तक प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकृत उद्यान वाटिकाओं के विभिन्न वर्गो में आयेाजित प्रतियोगिता की जजिंग 15 व 16 फरवरी को निर्णायक टोलियों द्वारा की जाएगी।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय-राजकीय उद्यान आलमबाग लखनऊ ( फोन नंबर 0522-2450527 पर की जा सकती है।