यूपी के इस जिले में अब विशेषज्ञ रखेगे साइबर अपराधियों पर नजर
February 28, 2020
हमीरपुर, उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में साइबर अपराध पर नियंत्रण व सोशल मीडिया का दुरुपयोग रोकने के लिये चित्रकूटधाम मंडल की पुलिस टीम को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।
अब साइबर अपराध करने वालों को तत्काल गिरफ्तार कर कार्रवाई की जायेगी इसके लिये चार पुलिस निरीक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया है।
अभियोजन विभाग के संयुक्त निदेशक बीएल वर्मा ने आज यहां कहा कि लगातार बढ़ रहे साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिये मंडल के हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा,बांदा में चार चार पुलिस निरीक्षको¨को विशेष प्रशिक्षण देकर अपराधी को पकडने के लिये नये टिप्स दिये गये है। इसके लिये नयी तकनीक का इस्तेमाल किया जायेगा ।
अब साइबर अपराध की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत सक्रिय हो जायेगी। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण लेने के बाद विशेषज्ञ और अच्छी तरह कार्रवाई कर सकेगे ।