काबुल, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार को दो अलग-अलग जगहों पर हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए। काबुल प्रांत के प्रवक्ता फिरदौस फरामर्ज़ ने यह जानकारी दी।
श्री फरामर्ज़ ने बताया कि पहला विस्फोट स्थानीय समय अनुसार तड़के 0645 बजे पुलिस जिले 12 में हुआ जिसमें एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गयी तथा एक अन्य कांस्टेबल घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि दूसरा विस्फोट शिक्षा मंत्री की गाड़ी को निशाना बना कर पुलिस जिले पांच में स्थानीय समयानुसार 0807 बजे हुआ जिसमें शिक्षा मंत्रालय से जुड़े एक अधिकारी की मौत हो गयी और एक घायल हो गया।
इससे पहले मंगलवार को काबुल में वज़ीर अकबर खान राजनयिक क्षेत्र और अन्य पड़ोस के क्षेत्रों में देश के 101वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आतंकवादियों की तरफ से दागी गयी मिसाइलों में चार बच्चे और एक महिला समेत 10 लोग घायल हो गए थे।