ढाका, बंगलादेश के ब्राह्मणबरिया जिले में मंगलवार को दो यात्री ट्रेनों के बीच आमने-सामने की टक्कर में कम से कम 15 लोगों की मौत हो
गयी और कई अन्य घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि तड़के लगभग दो बजे उदयन एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म पर पहुंचने वाली थी तभी वह दूसरी ट्रेन से टकरा गयी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेन के दो डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये। हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गयी।
जिला पुलिस प्रमुख ने हादसे में 15 लोगों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि कुछ घायलों की हालत नाजुक होने के कारण मृतकों की
संख्या बढ़ने की आशंका है।
उन्होंने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य जारी है। दुर्घटना के कारणोें का अब तक पता नहीं चल सका है।
Back to top button