फेसबुक ने 500 से अधिक अकाउंट हटाये, जानिये क्यों..
September 17, 2019
मॉस्को , अमेरिकी सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक ने समन्वित अप्रामाणिक व्यवहार के कारण इराक और यूक्रेन से चलाये
जा रहे 500 से अधिक अकाउंट और पेज को हटाने की घोषणा की है।
फेसबुक ने बताया कि इराक और यूक्रेन दोनों ही जगह से चलाये जा रहे अकाउंट से लोगाें को गुमराह किया जा रहा था।
वे लोगों को इस बारे में गलत जानकारी देते हैं कि वे कौन हैं और क्या करते हैं।
कंपनी ने बताया कि उसने इराक में समन्वित अप्रामाणिक व्यवहार में लिप्त 76 अकाउंट, 120 पेज, एक ग्रुप, दो इवेंट्स और
सात इंस्टाग्राम अकाउंट बंद किये हैं।
ये फर्जी अकाउंट थे और इन्हें गलत मकसद के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था।
इन्हें चलाने वाले लोग आम तौर पर घरेलू राजनीतिक मुद्दों, इरान में अमेरिकी सेना की कार्रवाई, इराक समर्थित लड़ाकों और
अन्य मुद्दों के बारे में पोस्ट करते थे।
इसी तरह कंपनी ने यूक्रेन में समन्वित अप्रामाणिक व्यवहार में लिप्त 168 अकाउंट, 149 पेज और 79 ग्रुप अकाउंट बंद किये
हैं।
ये फर्जी अकाउंट थे और इन्हें समाचार आउटलेट की तरह प्रस्तुत किया जा रहा था।
इनके जरिये बातचीत को बढ़ावा और सामग्री का प्रचार.प्रसार किया जाता था।
अकाउंट संचालकों के अपनी पहचान छुपाने के प्रयासों के बावजूद फेसबुक ने पता लगा लिया कि उनकी गतिविधियां यूक्रेन की
जन संपर्क कंपनी ष्प्रैगमैटिको से संबद्ध हैं।
#facebook #acount 2019-09-17