सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने, प्रधानमंत्री का चैटबॉट किया बंद
September 18, 2019
यरूशलम, सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने एक हफ्ते में दूसरी बार इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का फेसबुक चैटबॉट बंद कर दिया।
इस बार उनका चैटबॉट स्थानीय कानूनों का उल्लंघन करने के लिए बंद किया गया है।
टाइम्स ऑफ इज़राइल’ ने खबर दी है कि फेसबुक ने चुनाव के दिन की याद दिलाने के लिए नेतन्याहू के चैटबॉट को बंद किया है। इसने चुनाव संबंधी सूचना को अवैध तरीके से साझा किया था।
फेसबुक के प्रवक्ता ने समाचार पोर्टल को बताया कि हम चुनाव की शुचिता को बनाए रखने में मदद करने के लिए दुनियाभर के चुनाव अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हमारी नीति साफ-साफ कहती है कि डेवलपर को स्थानीय कानून मानने जरूरी हैं।
उन्होंने कहा कि इसलिए हमने स्थानीय कानून का उल्लंघन करने के लिए नेतन्याहू के चैटबॉट को बंद कर दिया है और यह मंगलवार रात 10 बजे तक मतदान खत्म होने तक बंद रहेगा।
इससे पहले फेसबुक ने नेतन्याहू के आधिकारिक पेज के चैटबॉट को भी पिछले बृहस्पतिवार को ‘घृणित भाषण नीति’ का उल्लंघन करने के लिए बंद कर दिया था।