फेसबुक ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को लेकर की बड़ी घोषणा?

वाशिंगटन, फेसबुक अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के अकाउंट को कम से कम दो सप्ताह के लिए बंद करेगा, ताकि शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता का हस्तांत्रण हो सके।
फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, “हमारा मानना है कि इस अवधि के दौरान राष्ट्रपति को हमारी सेवा का उपयोग जारी रखने की अनुमति देने के जोखिम बहुत खतरनाक है। इसलिए, हम अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्लॉक की अवधि को अनिश्चितकाल के लिए बढ़ा रहे हैं और कम से कम अगले दो सप्ताह तक जब तक कि सत्ता का शांतिपूर्ण तरीके हस्तांतत्र नहीं हो जाता है।”
उल्लेखनीय है कि ट्रम्प के समर्थकों ने बुधवार को कैपिटल हिल इमारत (संसद भवन) में जमकर उत्पात मचाया था। इस दौरान चार लोगों की मौत हो गयी थी।

Related Articles

Back to top button