आर्थिक तंगी का सामना कर रहे नाई ने झील में कूदकर की आत्महत्या

नागपुर, कोरोना वायरस महामारी के रोकथाम के लिए लागू बंद की वजह से आर्थिक तंगी का सामना कर रहे एक बुजुर्ग नाई ने गांधीसागर झील में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि मृतक की पहचान 60 वर्षीय दिलीप बाबुराव कपासे के रूप में हुई है। वह यादव नगर के रहनेवाले थे और रानी दुर्गावती चौक पर नाई की दुकान चुलाते थे।

पुलिस ने बताया कि महामारी को रोकने के लिए लागू बंद की वजह से उन्हें अपनी दुकान बंद करनी पड़ी। इस वजह से परिवार वित्तीय दिक्कतों में फंस गया।

पुलिस ने बताया कि कपासे दो दिन पहले अपने घर से निकले थे और उनका शव बुधवार सुबह झील में तैरता हुआ मिला। पुलिस को संदेह है कि मंगलवार को वह गांधीसागर झील में कूद गए थे। पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button