फैक्ट्रियां एवं गुलकंद व्यवसाय शुरू

अजमेर , राजस्थान के अजमेर जिले में लाकडाऊन के 44 दिनों के बाद तीर्थराज पुष्कर में सिलाई फैक्टरियां तथा गुलकंद उत्पाद के काम शुरू हो गए है।

कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन की अनुमति के बाद आज सरकारी फैक्ट्रियां संचालित की जाने लगी और दूसरी ओर बहुतायत गुलाब उत्पादन के बाद गुलकंद निर्माण का कार्य भी शुरू हो गया। दोनों कार्य पुष्कर से एक्सपोर्ट की जाती है।

एक्सपोर्ट एसोसिएशन ने दो दिन पहले जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर उत्पादनए एक्सपोर्ट कार्य तथा श्रमिकों के हित में मंजूरी की मांग इस आधार पर की थी कि सरकार ने अन्य व्यवसायियों को भी मंजूरी दी है। पुष्कर की उपखंड अधिकारी देविका तोमर के साथ एसोसिएशन पदाधिकारियों की कल हुयी बैठक में नियमों की पालना के साथ सशर्त फैक्ट्रियां संचालित करने की मौखिक अनुमति दे दी गई।

एसोसिएशन के सचिव मधूसूदन मालू ने स्वीकार किया कि सुबह आठ से सायं छह बजे तक सरकार की गाइडलाइनों और नियमों की पालना के साथ पुष्कर के गार्मेंट व्यवसाय की गतिविधियां शुरू हो गई है। नियमों में सोशलडिस्टैंसिंग कार्य स्थल को सैनेटाइज कराना तथा श्रमिकों की थर्मल स्कैनिंग जैसे शर्तें है ।

Related Articles

Back to top button