लखनऊ में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश,12 गिरफ्तार

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने सरोजनीनगर क्षेत्र में एक स्थान पर आज छापामार कर बड़े पैमाने पर नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए भारी मात्रा में शराब और प्लास्टिक की बोतलें उसके बनाने के उपकरण आदि बरामद किए गए ।

पुलिस उपायुक्त सोमेन्द्र वर्मा ने बताया कि सूचना के आधार पर अपर पुलिस आयुक्त (मध्य) चिरंजीव नाथ और सहायक पुलिस उपायुक्त कृष्णानगर हरीश भदौरिया के नेतृत्व में सरोजनीनगर के थाना प्रभारी आनंद कुमार शाही ने पुलिस बल के साथ आज ग्रामसभा नटकुर कर मजरा मुल्लाहीखेड़ा में सेनेटाइजर एवं आरओ फैक्ट्री की आड़ में बनाई जा रही नकली शराब का पर्दाफाश किया है।

उन्होंने बताया कि मौके से पुलिस ने विभिन्न ब्रांड की 635 बोलत और 13 हजार 725 लीटर स्प्रिट के अलावा भारी मात्रा में नकली शराब का जखीरा बरामद किया है, जिसमें देसी ब्रांड की शराब की बोतलें, नकली शराब बनाने के उपकरण सहित रैपर भी बरामद किए हैं। उन्हाेंने बताया कि मनोज यादव नाम के व्यक्ति की मुल्लाही खेड़ा आरो फैक्ट्री है जिसमें नकली शराब बनाने का धंधा काफी समय से चल रहा था। बरामद सामान की कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

श्री वर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पहुंची और मौके से शराब बनाते हुए 12 लोगों कुशीनगर निवासी बड़े लाल,आकाश कुमार के अलावा गोरखपुर निवासी अरविन्द कुमार,संगल ,आकाश जायसवाल-1 ,आकाश जायसवाल,पवन कुमार के अलावा बिहार के वैशाली निवासी सोनू कुमार ,मिर्जापुर निवासी गजेन्द्र ,भादोही निवासी राजू चौहान, अमेठी निवासी अरुण सिंह और नागेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि मनोज यादव फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। गिरफ्तारी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले लखनऊ चिनहट इलाके से भी मिलवली शराब बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया गया था।

Related Articles

Back to top button